Wednesday, December 23, 2009

चुस्तराम // CHUSTRAAM





चुस्तराम , मधुमुस्कान कॉमिक्स में छपने वाली एक जोड़ी चुस्तराम और सुस्तराम का LEAD CHARACTER है , इस श्रंखला को श्री जगदीश जी ने बनाया था और ये बहुत ही HIT रहा है , ये मेरे बचपन की मधुर यादो में से एक है ...


CHUSTRAAM , IS A LEAD COMIC CHARACTER PUBLISHED IN MADHUMUSKAAN MAGAZINE, THIS WAS CREATED BY MR. JAGDISH .

Tuesday, August 18, 2009

अंडाराम ......ANDARAAM...


अंडाराम , लोटपोट तथा अन्य पत्रिकाओ में छपने वाला कॉमिक चरित्र था , इसकी जोड़ी डंडाराम के साथ थीइसके रचियेता श्री विनोद भाटिया है ...

ANDARAAM IS THE COMIC CHARACTER FROM LOTPOT AND OTHER MAGAZINES . HE IS PAIRED WITH DANDARAAM . THIS CHARACTER IS CREATED BY SHRI VINOD BHATIYA .

मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी...MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI...


मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी ... एक लाजवाब कॉमिक सीरीज़ थी जो मधुमुस्कान में छपती थी इसके चित्रकार थे महान कार्टूनिस्ट शेहाब ...

MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI WERE THE FAMOUS COMIC SERIES FROM MADHUMUSKAAN ..THEY WERE CREATED BY CARTOONIST SHRI SHEHAAB JI.

Monday, August 17, 2009

GHASITARAM.....घसीटाराम .....



घसीटाराम , मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र में से एक है ... इस हमेशा ही हर चीज का २० साल का तजुर्बा है , मैंने इस पहले दीवाना में पढ़ना चालू किया था . फिर ये लोटपोट में और फिर डायमंड कॉमिक्स में भी आना शुरू हुआइनकी टीम के अन्य बंधू है , मोटू,पतलू, डॉ. झटका, इत्यादी .....

GHASITARAM IS MY ALLTIME FAVOURITE COMIC CHARACTERS .. HE IS HAVING EXPERIANCE OF 20 YEARS IN ALL THE TALKS AND WALKS OF LIFE. HE IS FIRST PUBLISHED IN DEEWANA AND THAN IN LOTPOT AND THAN IN DIAMOND COMICS... THE OTHER MEMBERS OF HIS TEAM ARE MOTU, PATLU, DR. JHATKA ETC.

Sunday, August 16, 2009

SHAMBHU SHIKARI ....शम्भू शिकारी ...


शम्भू शिकारी , टिंकल पत्रिका का सबसे मशहूर कॉमिक चरित्र है ...जिसे हल्बे जी ने बनाया है और इस चरित्र ने बच्चो के दिल पर बहुत राज़ किया हैये एक शिकारी है जो कि जानवरों से डरता है ,पर हमेशा ही किसी कारण इसकी जीत होती है और मजेदार हालत में ....

SHMABHHU SHIKARI IS MOST FAMOUS COMIC CHARACTER OF TINKLE MAGAZINE . IT IS CREATED BY SHRI HALBE JI . HE IS BASICALLY AN HUNTER ,WHO HIMSELF FEARS OF ANIMALS ,BUT ALLWAYS WINS THE SITUATION ,WHICH IS MOSTLY A HILLIRIOUS SITUATION.

Thursday, August 13, 2009

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA ...भूतनाथ और जादुई तुलिका ....


भूतनाथ और जादुई तुलिका ,,बहुत ही प्यारे कॉमिक चरित्र थे जगदीशजी के द्वारा बनाये गए .. ये कॉमिक चरित्र मधुमुस्कान पत्रिका में छपता था ...जादुई तुलिका सब कुछ बना लेती थी और भूतनाथ हमेशा ही सबकी मदद करता था ...

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA [ BRUSH ] WERE FAMOUS CHARACTERS FROM MADHUMUSKAAN CREATED BY SHRI JAGDISH JI .. THE BRUSH WAS HELPING BHOOTNAATH TO HELP OTHERS BY MAKING EVERYTHING HE WISHES..


SUPAARILAL.... सुपारीलाल.....



सुपारीलाल , डाकू पानसिंह का सहयोगी था , जो की डाकू पानसिंह को पान बना कर खिलाता था .. ये कॉमिक चरित्र मधुमुस्कान पत्रिका में छपता था ...

SUPAARILAL WAS ASST. TO DAAKU PANSINGH HE USE TO MAKE BEETALS FOR DAAKU PAANSINGH , HE IS THE COMIC CHARACTER FROM MADHUMUSKAAN MAGAZINE.


CHIMPOO.....चिम्पू...



चिम्पू , ये शेहाब साहेब का बनाया हुआ बहुत ही प्रसिद्द कॉमिक चरित्र है जो कई पत्रिकाओ में छापता था .....ये एक महा शराती बच्चा था ...

CHIMPOO WAS CREATED BY SHEBAH AND WAS PUBLISHED IN MANY MAGAZINES.. HE WAS VERY NAUGHTY BOY...

MALIK SAHEB...मालिक साहेब



मालिक साहेब , मायापुरी के उस कार्यालय के मालीक है , जहाँ पोपट चौपट,सुस्तराम,चुस्तराम इत्यादि बन्दे काम करते है .. ये जगदीश साहेब का बनाया हुआ बहुत ही प्रसिद्द कॉमिक चरित्र है जो की मधुमुस्कान कॉमिक्स में प्रकाशित होता था ....

MALIK SAHEB IS A FAMOUS COMIC CHARACHTER BY JAGDISH JI FOR MADHUMUSKAAN HE IS THE OWNER OF THE COMPANY WHERE POPAT ,CHAUPAT AND POTHER MEMBERS OF MAYAPURI ARE WORKING ...


BILLOO...बिल्लू ...


बिल्लू , प्राण साहेब का बनाया हुआ शानदार कॉमिक चरित्र है जो की बच्चो में बहुत लोकप्रिय है , कई पत्रिकाओ में छपता है और डायमंड कॉमिक्स से प्रकाशित होता है ..

BILLOO IS THE FAMOUS COMIC CHARACHTER BY PRAN JI . IT IS PUBLISHED IN VARIOUS MAGAZINES AND ALSO PUBLISHED BY DIAMOND COMICS REGULARLY.

CHEEKU...चीकू ,...



चीकू , चंपक के कॉमिक चरित्र है , ये पहले से प्रकाशित होती रही है और बच्चो में बहुत लोकप्रिय है ....

CHEEKU, IS PUBLISHED IN CHAMPAK MAGAZINE AND IS VERY FAMOUS AMONG KIDS.

BAJRANGI PAHALWAAN.....बजरंगी पहलवान ...


बजरंगी पहलवान , प्राण साहेब के बनाए हुए कॉमिक चरित्र है , जो की बिल्लू की टीम में शामिल है ॥ ये डायमंड कॉमिक्स से प्रकाशित होती थी ...

BAJRANGI PAHALWAAN IS A COMIC CHARACHTER BY PRAN SAHEB , HE IS THE STOCK CHARACHTER OF BILLO'S TEAM . THIS IS PUBLISHED IN DIAMOND COMICS .

Thursday, August 6, 2009

GABDU गब्दू



गब्दू , प्राण साहेब का बनाया हुआ एक कॉमिक चरित्र है जो की डायमंड कॉमिक्स में आता था . उसकी जोड़ी बिल्लू के साथ थी .

GABDU IS A COMIC CHARACTER , MADE BY PRAAN JI FOR DIAMOND COMICS. HE IS PAIRED WITH BILLOO .


Wednesday, August 5, 2009

CHAUPAT ..... चौपट ......



चौपट एक बहुत प्यारा चरित्र रहा है मधुमुस्कान पत्रिका का , इसे जगदीश जी बनाते थे .इसकी जोड़ी पोपट के साथ थी ये दोनों मायापुरी में रहते थे...

CHAUPAT WAS A COMIC CHARACTER FROM MADHUMUSKAN . SHRI JAGDISH JI IS THE CREATOR FOR THIS COMIC CHARACTER WHO WAS THE PART OF POPAT-CHAUPAT DUO.

Tuesday, August 4, 2009

SCIENTIST RAMBHAROSE UNCLE वैज्ञानिक रामभरोसे चाचा



वैज्ञानिक रामभरोसे चाचा मधुमुस्कान पत्रिका में ;एक मशहूर चरित्र था ,जिसे श्री जगदीश जी बनाया करते थे .

SCIENTIST RAMBHAROSE UNCLE ,WAS A FAMOUS CHARACTER FROM MADHUMUSKAAN MAGAZINE ,THIS WAS A COMIC STRIP FROM SHRI JAGDISH JI .

Monday, August 3, 2009

DAAKU PAANSING .....डाकू पानसिंग....


डाकू पानसिंह , मधुमुस्कान कॉमिक्स का एक चरित्र है . जिसे मुरली जी ने बनाया था

DAAKU PAANSING IS A COMIC CHARACHTER FROM MADHUMUSKAAN COMICS ,WHICH IS CREATED BY MURLI .