Wednesday, December 22, 2010
चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार - लोटपोट
चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार - लोटपोट
दोस्तों , आज मैं आपका परिचय चिम्पू और मिन्नी से करवा रहा हूँ , ये कॉमिक चरित्र श्री काजलकुमार के द्वारा बनाया गया है , और ये लोटपोट में छपता था/है . और ख़ुशी की बात ये है की श्री काजलकुमार जी आज भी हमारे बीच है .ये दोनों बच्चे अपनी नटखट हरकतों से सभी को तंग करते रहते है .
Friday, December 10, 2010
मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी--- INDIAN COMIC STRIP by SHEHAAB JI
दोस्तों , बहुत दिनों के बाद आपकी खिदमत में हाज़िर हूँ, मेरी बांह में चोट लग गयी थी .. इसलिए कुछ sketching नहीं कर पाता था . अब ठीक है . मैं अपनी एक पुरानी पोस्ट को ही republish कर रहा हूँ . अब हर हफ्ते मैं कोशिश करूँगा की मैं नए नए कॉमिक स्ट्रिप्स [ सिर्फ भारतीय ] को आपके सम्मुख पेश करूँ. और मैंने पहले भी आप सभी दोस्तों से गुजारिश की थी . की अगर उनके पास पुरानी कॉमिक्स हो , कोई भी , चाहे वो लोटपोट हो, मधुमुस्कान हो , चंदामामा हो , पराग हो , इंद्रजाल कॉमिक्स, हो , पुरानी कोई भी कॉमिक्स या कॉमिक्स स्ट्रिप हो , मुझे भेजने की कृपा करें. इससे मैं और ज्यादा sketch बना सकता हूँ . मेरा पता बगल के column में दिया है . मुझे इन्तजार रहेंगा आप सभी का ..क्योंकि , मीन सिर्फ यही कोशिश कर रहा हूँ , की सारी दुनिया जाने की हम भारतीय भी किसी से कम नहीं है कॉमिक्स stripping और कार्टूनिंग में. और हाँ आपके भीतर का वो बच्चा भी जाग जाए एक बार फिर से . धन्यवाद !!!
मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी
मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी ... एक लाजवाब कॉमिक सीरीज़ थी जो मधुमुस्कान में छपती थी इसके चित्रकार थे महान कार्टूनिस्ट शेहाब ...
MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI WERE THE FAMOUS COMIC SERIES FROM MADHUMUSKAAN ..THEY WERE CREATED BY CARTOONIST SHRI SHEHAAB JI.
MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI WERE THE FAMOUS COMIC SERIES FROM MADHUMUSKAAN ..THEY WERE CREATED BY CARTOONIST SHRI SHEHAAB JI.
Subscribe to:
Posts (Atom)