Thursday, August 13, 2009

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA ...भूतनाथ और जादुई तुलिका ....


भूतनाथ और जादुई तुलिका ,,बहुत ही प्यारे कॉमिक चरित्र थे जगदीशजी के द्वारा बनाये गए .. ये कॉमिक चरित्र मधुमुस्कान पत्रिका में छपता था ...जादुई तुलिका सब कुछ बना लेती थी और भूतनाथ हमेशा ही सबकी मदद करता था ...

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA [ BRUSH ] WERE FAMOUS CHARACTERS FROM MADHUMUSKAAN CREATED BY SHRI JAGDISH JI .. THE BRUSH WAS HELPING BHOOTNAATH TO HELP OTHERS BY MAKING EVERYTHING HE WISHES..


4 comments:

वेताल शिखर said...

मजा आ गया विजय भाई. क्या शानदार चित्र बनाये हैं आपने. साथ में जानकारी भी बढ़िया है. धन्यवाद.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

भाई, आपके ब्लाग पर आकर वास्तव में ही बहुत अच्छा लगा...पुरानी यादें ताज़ा करवा दीं आपने...और फिर हाथ के बने हुए ऐसे सुंदर रेखाचित्र देखना मन को बहुत भाता है.

कुछ अन्य चरित्र भी याद आ रहे हैं मुझे जैसे 'दीवाना' का कान के आरपार अंगुली किये हुआ नटखट बच्चा, चंपक के छोटू-लंबू इत्यादि...मैंने ख़ुद भी दो दशक से अधिक समय तक 'लोटपोट' के लिए चिंप्पू व मिन्नीk बनाए...कार्टूनों की भी अपनी ही एक अलग दुनिया है...आशा है आप इस ब्लाग को समय समय पर अपडेट कर नई नई जानकारियां बांटेंगे. सस्नेह

Parishi said...

Dear uncle u are a fabulous artist....

:) Parishi

parishi26.blogspot.com

Comic World said...

Very nice sketches Vijay Bhai,lage rahiye.One suggestion,clean the scanned images so that they can be more vibrant.