Wednesday, January 6, 2010

डॉ. झटका ....// Dr,Jhatka...






डॉ. झटका


डॉ.झटका , मेरे बचपन की मधुर स्मृतियों में से एक है , ये कॉमिक चरित्र लोटपोट और दीवाना में छपा करता था .. घसीटाराम और डॉ. झटका की जोड़ी , कॉमिक्स की दुनिया में बड़ी लोकप्रिय थी .. इसके कार्टूनिस्ट कौन थे, मुझे इसकी खबर नहीं ,पर ये मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र में से एक है.....

3 comments:

Comic World said...

विजय भाई,डॉ.झटका एवं अन्य लोटपोट चरित्रों के चित्रकार थे कृपा शंकर भारद्वाज.
आपकी कोशिश निहायत ही उम्दा है,कोशिश कीजिये की स्कैन करने के बाद चित्रों की रूप-सज्जा को एडजस्ट करने की जिससे की वो और निखर सकें.

गौतम राजऋषि said...

बड़ी देर से आपकी स्केचिंग देख रहा हूं...

कमाल कर दिया है आपने....कितनी ही यादें एकदम से उभर आयीं।

PBC said...

Vijay ji, you posts are very unique.
I'll also request to scan if possible.

Keep it up.