Wednesday, December 22, 2010

चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार - लोटपोट




चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार  - लोटपोट

दोस्तों , आज मैं आपका परिचय चिम्पू और मिन्नी से करवा रहा हूँ , ये कॉमिक चरित्र श्री काजलकुमार  के द्वारा बनाया गया है , और ये लोटपोट में छपता था/है . और ख़ुशी की बात ये है की श्री काजलकुमार जी आज भी हमारे बीच है .ये दोनों बच्चे अपनी नटखट हरकतों से सभी को तंग करते रहते है . 


4 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

विजय जी, वाह ! आप तो मुझे बहुत पीछे सुखमय भूतकाल में ले आए... मैंने लड़कपन से ही चिंप्पू और मिन्नी लोटपोट के लिए बनाने शुरू कर दिए थे और फिर लगातार 25 साल तक बनाए...बहुत लंबा सफर रहा ये...लोटपोट ने मुझे प्लेटफ़ार्म तो दिया ही, आदर-सम्मान भी दिया. इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा व ढेरों पाठकों का अपार स्नेह पाया जो किसी के लिए भी व्यक्तिगत पूंजी से भी अधिक है.

आपने इन चरित्रों को इतने सुंदर ढंग से पुनर्रेखांकित किया, यह देख कर बहुत प्रसन्नतता हुई आपका भी सादर आभार.

Mehak said...

Pretty Interesting post. Couldn't be written any better. Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept talking about this. I will forward this post to him. Pretty sure he will have a good read. Thanks for sharing!
Thanks
Domain For Sale

Comic World said...

Very nice cartoon Vijay Bhai,this time its more bright and clear.I hope you will be bring more such.

Vikky said...

For any comics magazine once contact me whatsapp 7870475981