Friday, November 11, 2016

My comic art interview




yesterday I was interviewed today for 94.3 my fm by RJ Nimisha for Ahmadabad ,Gujarat

https://www.facebook.com/1715514718686876/videos/1808791752692505/

Saturday, April 19, 2014

चाचा चौधरी - CHACHA CHAUDHARY



चाचा चौधरी का दिमाग कम्पुटर से भी तेज चलता है !


चाचा चौधरी

दोस्तों  हममे से ऐसा कौन है , जिसने चाचा चौधरी को नहीं पढ़ा है .चाचा चौधरी संभवतः भारत के सबसे लोकप्रिय कार्टून चरित्रों में से एक हैं। इनके रचयिता है- कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा जिन्हें प्राण के नाम से जाना जाता है। एक बार प्राण साहब ने सोचा की क्यों ना एक भारतीय कोमिक्स पात्र बनाया जाए , एक बुड्ढा जो अपने तेज दिमाग से चुटकियों मे समस्याओं को हल कर दे ! और इस तरह १९७१ मे चाचा चौधरी ने सफ़ेद कागज़ पर जन्म लिया !
चाचा चौधरी की बीवी का नाम 'चन्नी चाची 'है। इनके कोई बच्चे नहीं हैं पर इसी कॉमिक दुनिया के पात्र, 'बिल्लू' और 'पिंकी' चाचा चौधरी के बच्चों सामान ही हैं। चाचा चौधरी का साथी है साबू, जो जूपिटर ग्रह का निवासी है और जिसका शरीर दैत्याकार है । साबू को एक तरह से चाचा जी का बेटा कहा जा सकता है ।
चाचा चौधरी का एक कुत्ता भी है, 'राकेट' नाम का. इसके बारे में कॉमिक-सीरीज में लिखा गया है की "चाचा चौधरी का कुत्ता स्लर्प स्लर्प दूध पीता है". ये कुत्ता किसी ख़ास नस्ल का नहीं है, पर फिर भी कई बार चाचा चौधरी के काम आया है।
कई बार चाचा जी की पगड़ी भी कमाल दिखा देती है ।
इनके प्रमुख दुश्मन पात्र हैं गोबर सिंह, राका आदि ।

Chacha Chaudhary is a very popular Indian comic book character, created by cartoonist Pran .The comic comes in ten Indian languages including Hindi and English and has sold almost ten million copies. It has also been made into a television series with Raghuvir Yadav playing the lead role of Chacha Chaudhary.
Once cartoonist Pran struck upon an idea of a wise oldman who solves problems with his sharp intellect. Thus CHACHA CHAUDHARY was born in 1971. Tall and robust SABU, who is an inhabitant of planet Jupiter, gave Chaudhary an ideal company. A combination of wisdom and strength was formed to tackle any difficult task. It is said that " Chacha Chaudhary's brain works faster than a computer". Though both fight the criminals and tricksters, each episode ends with a touch of humour. The duo perform in lighter vein. 
The CHAUDHARY family consists of his wife Bini, a fat sharp tongue woman, Sabu, Rocket - the dog and Dag- Dag, an old truck who is half human- half machine. 
ABOUT PRAN
Do you know, CHACHA CHAUDHARY'S brain works faster than computer?
The man who created that block-buster series is none other than PRAN, who is considered as the father of Indian comics, because he was the one who in 1960, created first indigenous cartoon strips having Indian characters and based on local themes. Before that all comics were imported from foreign countries.
Maurice Horn, the editor of World Encyclopaedia of comics, has described him in his book, as Walt Disney of India.(page 42. 1999 edition) More than 2 million readers all over the country regularly enjoy the exploits of his famous characters - CHACHA CHAUDAHRY, SABU, SHRIMATIJI, PINKI, BILLOO, RAMAN and CHANNI CHACHI etc; which are published in 10 different languages all over India. Entertaining generation after generation, PRAN'S comics have been constant companion of every youngster's growing up. His all character are drawn from middle class society. He has so far published more than 500 titles and a number of newspapers regularly carry his features.
His comics CHACHA CHAUDHARY has been adapted for a TV Serial which was telecast up to 600 episodes on India's premier channel, Sahara ONE. That is countries first serial based on Indian comics. Humor is the base of all his stories. "If I could put a smile on the face of people, I would consider my life successful", he says. Apart from that his comics always has a social massage to convey.

Monday, October 17, 2011

नन्हा जासूस बबलू - मधुमुस्कान



नन्हा जासूस बबलू - मधुमुस्कान

दोस्तों , आपके साथ आज मैं नन्हा जासूस बबलू को share कर रहा हूँ. ये मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र है . ये मधुमुस्कान नाम की एक बहुत अच्छी पत्रिका में छपते थे , जो की मुझे तब भी पसंद थी और आज भी . कही मिल जाए तो मैं भूखे  की तरह झपट लेता हूँ. अगर किसी के पास हो तो मुझे जरुर भेजे . तो "नन्हा जासूस बबलू" और " फ़िल्मी रिपोर्टर कलमदास "  नामक दो कॉमिक चरित्र श्री हुसैन जामिन बनाते थे. और मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है की वो हमारे बीच है . मेरा सलाम श्री हुसैन  जामिन  को . तो आईये और मेरे संग एक पुराने सफ़र पर चले . हममे से कोई ऐसा नहीं होंगा , जो नन्हे जासूस  बबलू को पढ़कर प्रेरित न हुआ होंगा .  आपसे निवेदन है की इन्हें देखकर कुछ कमेन्ट जरुर करे. धन्यवाद. 

Monday, February 14, 2011

मोटू -- श्री कृपाशंकर भरद्वाज जी + श्री हरविंद मांकड़ जी -- दीवाना + लोटपोट




मोटू पतलू ,घसीटा राम, डॉ. झटका, चेला राम, मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र है . मैंने इन्हें दीवाना पत्रिका से पढना शुरू किया था और बाद में ये लोटपोट में भी छपने लगे  . आपको आश्चर्य होंगा की , मैं अब भी रेलवे स्टेशन में लोटपोट और चंदामामा खरीदता हूँ . जहाँ तक मुझे याद आता है , इनके creator श्री कृपाशंकर भरद्वाज जी है , बाद में इन्हें श्री हरविंद मांकड़ ने बनाना  शुरू किया . लेकिन दोस्तों , क्या कहूँ आपसे, सारी दुनिया एक तरफ और मोटू पतलू series एक तरफ. मेरा सलाम दोनों artists को . तो आईये और मेरे संग एक पुराने सफ़र पर चले . आपसे निवेदन है की इन्हें देखकर कुछ कमेन्ट जरुर करे. धन्यवाद. 


Wednesday, December 22, 2010

चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार - लोटपोट




चिम्पू और मिन्नी - काजलकुमार  - लोटपोट

दोस्तों , आज मैं आपका परिचय चिम्पू और मिन्नी से करवा रहा हूँ , ये कॉमिक चरित्र श्री काजलकुमार  के द्वारा बनाया गया है , और ये लोटपोट में छपता था/है . और ख़ुशी की बात ये है की श्री काजलकुमार जी आज भी हमारे बीच है .ये दोनों बच्चे अपनी नटखट हरकतों से सभी को तंग करते रहते है . 


Friday, December 10, 2010

मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी--- INDIAN COMIC STRIP by SHEHAAB JI



दोस्तों , बहुत दिनों के बाद आपकी खिदमत में हाज़िर हूँ, मेरी बांह में चोट लग गयी थी .. इसलिए कुछ sketching नहीं कर पाता था . अब ठीक है . मैं अपनी एक पुरानी पोस्ट को ही republish कर रहा हूँ . अब हर हफ्ते मैं कोशिश करूँगा की मैं नए नए कॉमिक स्ट्रिप्स [ सिर्फ भारतीय ] को आपके सम्मुख पेश करूँ. और मैंने पहले भी आप सभी दोस्तों से गुजारिश की थी . की अगर उनके पास पुरानी कॉमिक्स हो , कोई भी  , चाहे वो लोटपोट हो, मधुमुस्कान हो , चंदामामा हो , पराग हो , इंद्रजाल कॉमिक्स, हो , पुरानी कोई भी कॉमिक्स या कॉमिक्स स्ट्रिप हो , मुझे भेजने की कृपा करें. इससे मैं और ज्यादा sketch बना सकता हूँ . मेरा पता बगल के column में दिया है . मुझे इन्तजार रहेंगा आप सभी का ..क्योंकि , मीन सिर्फ यही कोशिश कर रहा हूँ , की सारी दुनिया जाने की हम भारतीय भी किसी से कम नहीं है कॉमिक्स stripping और कार्टूनिंग में. और हाँ आपके भीतर का वो बच्चा भी जाग जाए एक बार फिर से . धन्यवाद !!!
                   

                       मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी


मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी ... एक लाजवाब कॉमिक सीरीज़ थी जो मधुमुस्कान में छपती थी इसके चित्रकार थे महान कार्टूनिस्ट शेहाब ...

MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI WERE THE FAMOUS COMIC SERIES FROM MADHUMUSKAAN ..THEY WERE CREATED BY CARTOONIST SHRI SHEHAAB JI. 


Saturday, July 17, 2010

I, ME AND MYSELF....

There is no past and no future , whatever is there , it is only the present ...the moment .. the drop of life .. the bliss of soul...the blessings of GOD....the being ...the ME... and I am living every moment of my life with Music , books, and good friends like you... Thanks for being my friends. I cherish the memories...I will soon comeback after the shoulder enjury ...soon ..very soon !!! That's my promise to me and you all.

Thursday, April 15, 2010

चेलाराम, मैं और ज़हीर भाई ...यानी की खूब जमेंगी जब मिल बैठेंगे दीवाने तीन........

जी हाँ दोस्तों , मैं सुना रहा हूँ कहानी तीन दोस्तों की ....ये तीन दोस्त है चेलाराम - मेरा मनपसंद कॉमिक चरित्र दीवाना कॉमिक बुक से ......और ज़हीर भाई , जो की कॉमिक्स की दुनिया में जाना पहचाना नाम है ....और विजय याने की मैं आपका नाचीज़ दोस्त ....कथा बहुत पुरानी है और तीन दोस्तों की बिछड़ने की और मिलने की कहानी है ... ये तीनो दुनिया की rat race में बिछड़ गए थे और फिर किसी खुदा के मेहर से मिल भी गए.... शुरू होती है कहानी , मेरे बचपन से , जब मैं खूब कॉमिक्स पढता था और दीवाना मेरा मनपसंद कॉमिक्स था ... और दीवाना में मेरा मनपसंद चरित्र था " चेलाराम " जिसकी तस्वीर ऊपर आप देख रहे है .. फिर धीरे धीरे ,ये सब पीछे छूट गया और चेलाराम मेरे जेहन में एक सुनहरी याद बन कर रह गया .....मैं अपनी ज़िन्दगी की rat race में खोते ही रहा ,लेकिन मेरे भीतर का बच्चा अभी भी जिंदा है he refuses to die ...... फिर बहुत सालो बाद अचानक ही इन्टरनेट पर कॉमिक्स की खोज ने मुझे ज़हीर भाई  [ www.comic-guy.blogspot.com    ] तक पहुंचा दिया ...







कई सालो से उनका ब्लॉग पढ़ रहा हूँ खुश हो रहा हूँ और उनका बड़ा शैदाई भी हूँ ... लेकिन चेलाराम नहीं मिला था मुझे अब तक , फिर मैंने एक दिन ज़हीर भाई से मिलने की ठान ही ली और पहुच गया भुबनेश्वर , और वहां से सफ़र शुरू हुआ आंगुल तक पहुँचने का ,जहाँ ज़हीर भाई Nalco में कार्य करते है ....भुवनेश्वर से आंगुल का सफ़र कष्टदायक था थोडा , क्योंकि मुझे back pain भी है और बस के द्वारा यात्रा करने के कारण , और सड़के ठीक न होने के कारण और शायद गर्मियों के दिन थे , इन सबके कारण मेरा दर्द बढ गया ....खैर खुदा खुदा करते वहां पहुंचा .....अब मेरी excitement बढ़ गयी थी मैं अपने "ज़हीर भाई" से मिलने वाला था , जिनकी वजह से मेरी कॉमिक्स में फिर से दिलचस्पी बढ़ गयी थी ...मैं वहां खड़ा उनका इन्तजार कर रहा था की ज़हीर भाई वहां आ पहुंचे , मैंने और उन्होंने एक दुसरे को कभी देखा न था ..सिर्फ फ़ोन से ही बाते हुई थी... हमने एक दुसरे को देखा और फिर बड़े प्रेम से गले मिले .... मेरा सारा दर्द काफूर हो गया था ... फिर उन्होंने मुझे गेस्ट हाउस लेकर गए , जहाँ मैं तैयार हुआ और फिर थोड़ी देर बाद ज़हीर भाई आ गए , हमें लेने ... हम उनके घर पहुंचे ..और उनकी पत्नी निशा भाभी से मिले ... दोनों इतने अजीज है , इतने प्रेम से मिले की क्या कहूँ , मुझे लग ही नहीं रहा था की मैं पहली बार मिल रहा हूँ उनसे... ...खूब बाते हुई , निशा भाभी लज़ीज़ खाना बनाए में लग गयी ...[ मुझे आज तक उस खाने का स्वाद याद है ...ज़हीर भाई , अबकी बार कॉमिक्स और खाना दोनों के लिए आऊंगा ] .....अब समय था ..तीसरे किरदार से मिलने की ...जी हाँ चेलाराम.. ज़हीर भाई को कहा... यार दीवाने को दीवाना दे दो .. उन्होंने मुझे एक दीवाना दी ..जिसमे मेरा चेलाराम था ...आहा ,क्या आनंद आया मुझे , मेरे पास शब्द नहीं है उस आनंद को बतलाने के लिए ....मुझे याद नहीं आ रहा है , लेकिन शायद मैं बहुत भावुक भी हो गया था ...... फिर मैंने ज़हीर भाई से कहा यार अपना खजाना तो दिखलाओ ..उन्होंने मुस्काराते हुए अपना खजाना दिखाया ... मेरी आह निकल गयी ...सोचा , सब चोरी ही कर लूं ....






but jokes apart , I salute zaheer bhai for being the leader for all the comic lovers ...and also making the kid in us live forever.... He is doing all this so religiously that one has to put his kind of energy and efforts for such a big collection... ज़हीर भाई में जो जूनून है वो काबिले तारीफ है और , मुझे ख़ुशी है की मैं उन्हें जानता हूँ ....उन्होंने बहुत शिद्दत से कॉमिक्स, और पुरानी किताबे जमा की और उन्हें बहुत जतन से संभाल कर रखा ... ..और इस जूनून में उनके साथ है निशा भाभी ..जो की एक आदर्श भारतीय नारी की तरह अपने पति के इस पागलपन में [ बहुत से दुनियादार लोगो को ये पागलपन ही लगेंगा की कोई पुरानी किताबे और कबाड़ घर में इकठ्ठा करे ..पैसा बर्बाद करे ...] लेकिन I salute to निशा भाभी ; कि वो भी ज़हीर भाई के इस शौक में कदम दर कदम ,हर कदम है .....दोनों की अपनी छोटी सी दुनिया है , जहाँ मोहब्बत है , दोस्ती है , कॉमिक्स है और खुदा की मेहर भी है ..और खुशियाँ भी है ....हमने रात का खाना साथ में मिलकर खाया और भाभी ने बहुत अच्छे व्यंजन बनाए थे ... हमने गीत संगीत की महफ़िल भी सजाई ..मैंने अपनी कविताये सुनाई .. भाभी ने भी अपनी कविताएं सुनाई ... ज़हीर भाई के पास क्रिकेट , कॉमिक्स, और म्यूजिक की इतनी सारी बाते है की क्या कहे... बहुत सा सकून भरा समय गुजरा और दुसरे दिन मैंने उनसे अलविदा लिया ....बहुत सी ऐसी यादो के साथ ..जिन्हें ज़िन्दगी भर के लिए cherish किया जा सकता है .......,मेरी दुआ है खुदा से की खुदा उन दोनों को सकूँ दे..शान्ति दे...ख़ुशी दे.. और जीवन का हर सुख दे......आमीन !!!

दोस्तों , ये ज़ाहिर भाई से मिलने के बाद का असर है की मैंने अपना ये कॉमिक्स का ब्लॉग शुरू किया .... तो दोस्तों ज़ारी है सफ़र ज़िन्दगी का , दोस्ती का और कॉमिक्स का .....


आपका विजय

Wednesday, January 6, 2010

डॉ. झटका ....// Dr,Jhatka...






डॉ. झटका


डॉ.झटका , मेरे बचपन की मधुर स्मृतियों में से एक है , ये कॉमिक चरित्र लोटपोट और दीवाना में छपा करता था .. घसीटाराम और डॉ. झटका की जोड़ी , कॉमिक्स की दुनिया में बड़ी लोकप्रिय थी .. इसके कार्टूनिस्ट कौन थे, मुझे इसकी खबर नहीं ,पर ये मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र में से एक है.....

Wednesday, December 23, 2009

चुस्तराम // CHUSTRAAM





चुस्तराम , मधुमुस्कान कॉमिक्स में छपने वाली एक जोड़ी चुस्तराम और सुस्तराम का LEAD CHARACTER है , इस श्रंखला को श्री जगदीश जी ने बनाया था और ये बहुत ही HIT रहा है , ये मेरे बचपन की मधुर यादो में से एक है ...


CHUSTRAAM , IS A LEAD COMIC CHARACTER PUBLISHED IN MADHUMUSKAAN MAGAZINE, THIS WAS CREATED BY MR. JAGDISH .

Tuesday, August 18, 2009

अंडाराम ......ANDARAAM...


अंडाराम , लोटपोट तथा अन्य पत्रिकाओ में छपने वाला कॉमिक चरित्र था , इसकी जोड़ी डंडाराम के साथ थीइसके रचियेता श्री विनोद भाटिया है ...

ANDARAAM IS THE COMIC CHARACTER FROM LOTPOT AND OTHER MAGAZINES . HE IS PAIRED WITH DANDARAAM . THIS CHARACTER IS CREATED BY SHRI VINOD BHATIYA .

मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी...MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI...


मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी ... एक लाजवाब कॉमिक सीरीज़ थी जो मधुमुस्कान में छपती थी इसके चित्रकार थे महान कार्टूनिस्ट शेहाब ...

MANGLU MADAARI AND BANDAR BIHAARI WERE THE FAMOUS COMIC SERIES FROM MADHUMUSKAAN ..THEY WERE CREATED BY CARTOONIST SHRI SHEHAAB JI.

Monday, August 17, 2009

GHASITARAM.....घसीटाराम .....



घसीटाराम , मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र में से एक है ... इस हमेशा ही हर चीज का २० साल का तजुर्बा है , मैंने इस पहले दीवाना में पढ़ना चालू किया था . फिर ये लोटपोट में और फिर डायमंड कॉमिक्स में भी आना शुरू हुआइनकी टीम के अन्य बंधू है , मोटू,पतलू, डॉ. झटका, इत्यादी .....

GHASITARAM IS MY ALLTIME FAVOURITE COMIC CHARACTERS .. HE IS HAVING EXPERIANCE OF 20 YEARS IN ALL THE TALKS AND WALKS OF LIFE. HE IS FIRST PUBLISHED IN DEEWANA AND THAN IN LOTPOT AND THAN IN DIAMOND COMICS... THE OTHER MEMBERS OF HIS TEAM ARE MOTU, PATLU, DR. JHATKA ETC.

Sunday, August 16, 2009

SHAMBHU SHIKARI ....शम्भू शिकारी ...


शम्भू शिकारी , टिंकल पत्रिका का सबसे मशहूर कॉमिक चरित्र है ...जिसे हल्बे जी ने बनाया है और इस चरित्र ने बच्चो के दिल पर बहुत राज़ किया हैये एक शिकारी है जो कि जानवरों से डरता है ,पर हमेशा ही किसी कारण इसकी जीत होती है और मजेदार हालत में ....

SHMABHHU SHIKARI IS MOST FAMOUS COMIC CHARACTER OF TINKLE MAGAZINE . IT IS CREATED BY SHRI HALBE JI . HE IS BASICALLY AN HUNTER ,WHO HIMSELF FEARS OF ANIMALS ,BUT ALLWAYS WINS THE SITUATION ,WHICH IS MOSTLY A HILLIRIOUS SITUATION.

Thursday, August 13, 2009

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA ...भूतनाथ और जादुई तुलिका ....


भूतनाथ और जादुई तुलिका ,,बहुत ही प्यारे कॉमिक चरित्र थे जगदीशजी के द्वारा बनाये गए .. ये कॉमिक चरित्र मधुमुस्कान पत्रिका में छपता था ...जादुई तुलिका सब कुछ बना लेती थी और भूतनाथ हमेशा ही सबकी मदद करता था ...

BHOOTNAATH AND JADUYI TULIKA [ BRUSH ] WERE FAMOUS CHARACTERS FROM MADHUMUSKAAN CREATED BY SHRI JAGDISH JI .. THE BRUSH WAS HELPING BHOOTNAATH TO HELP OTHERS BY MAKING EVERYTHING HE WISHES..


SUPAARILAL.... सुपारीलाल.....



सुपारीलाल , डाकू पानसिंह का सहयोगी था , जो की डाकू पानसिंह को पान बना कर खिलाता था .. ये कॉमिक चरित्र मधुमुस्कान पत्रिका में छपता था ...

SUPAARILAL WAS ASST. TO DAAKU PANSINGH HE USE TO MAKE BEETALS FOR DAAKU PAANSINGH , HE IS THE COMIC CHARACTER FROM MADHUMUSKAAN MAGAZINE.


CHIMPOO.....चिम्पू...



चिम्पू , ये शेहाब साहेब का बनाया हुआ बहुत ही प्रसिद्द कॉमिक चरित्र है जो कई पत्रिकाओ में छापता था .....ये एक महा शराती बच्चा था ...

CHIMPOO WAS CREATED BY SHEBAH AND WAS PUBLISHED IN MANY MAGAZINES.. HE WAS VERY NAUGHTY BOY...

MALIK SAHEB...मालिक साहेब



मालिक साहेब , मायापुरी के उस कार्यालय के मालीक है , जहाँ पोपट चौपट,सुस्तराम,चुस्तराम इत्यादि बन्दे काम करते है .. ये जगदीश साहेब का बनाया हुआ बहुत ही प्रसिद्द कॉमिक चरित्र है जो की मधुमुस्कान कॉमिक्स में प्रकाशित होता था ....

MALIK SAHEB IS A FAMOUS COMIC CHARACHTER BY JAGDISH JI FOR MADHUMUSKAAN HE IS THE OWNER OF THE COMPANY WHERE POPAT ,CHAUPAT AND POTHER MEMBERS OF MAYAPURI ARE WORKING ...


BILLOO...बिल्लू ...


बिल्लू , प्राण साहेब का बनाया हुआ शानदार कॉमिक चरित्र है जो की बच्चो में बहुत लोकप्रिय है , कई पत्रिकाओ में छपता है और डायमंड कॉमिक्स से प्रकाशित होता है ..

BILLOO IS THE FAMOUS COMIC CHARACHTER BY PRAN JI . IT IS PUBLISHED IN VARIOUS MAGAZINES AND ALSO PUBLISHED BY DIAMOND COMICS REGULARLY.

CHEEKU...चीकू ,...



चीकू , चंपक के कॉमिक चरित्र है , ये पहले से प्रकाशित होती रही है और बच्चो में बहुत लोकप्रिय है ....

CHEEKU, IS PUBLISHED IN CHAMPAK MAGAZINE AND IS VERY FAMOUS AMONG KIDS.

BAJRANGI PAHALWAAN.....बजरंगी पहलवान ...


बजरंगी पहलवान , प्राण साहेब के बनाए हुए कॉमिक चरित्र है , जो की बिल्लू की टीम में शामिल है ॥ ये डायमंड कॉमिक्स से प्रकाशित होती थी ...

BAJRANGI PAHALWAAN IS A COMIC CHARACHTER BY PRAN SAHEB , HE IS THE STOCK CHARACHTER OF BILLO'S TEAM . THIS IS PUBLISHED IN DIAMOND COMICS .

Thursday, August 6, 2009

GABDU गब्दू



गब्दू , प्राण साहेब का बनाया हुआ एक कॉमिक चरित्र है जो की डायमंड कॉमिक्स में आता था . उसकी जोड़ी बिल्लू के साथ थी .

GABDU IS A COMIC CHARACTER , MADE BY PRAAN JI FOR DIAMOND COMICS. HE IS PAIRED WITH BILLOO .


Wednesday, August 5, 2009

CHAUPAT ..... चौपट ......



चौपट एक बहुत प्यारा चरित्र रहा है मधुमुस्कान पत्रिका का , इसे जगदीश जी बनाते थे .इसकी जोड़ी पोपट के साथ थी ये दोनों मायापुरी में रहते थे...

CHAUPAT WAS A COMIC CHARACTER FROM MADHUMUSKAN . SHRI JAGDISH JI IS THE CREATOR FOR THIS COMIC CHARACTER WHO WAS THE PART OF POPAT-CHAUPAT DUO.

Tuesday, August 4, 2009

SCIENTIST RAMBHAROSE UNCLE वैज्ञानिक रामभरोसे चाचा



वैज्ञानिक रामभरोसे चाचा मधुमुस्कान पत्रिका में ;एक मशहूर चरित्र था ,जिसे श्री जगदीश जी बनाया करते थे .

SCIENTIST RAMBHAROSE UNCLE ,WAS A FAMOUS CHARACTER FROM MADHUMUSKAAN MAGAZINE ,THIS WAS A COMIC STRIP FROM SHRI JAGDISH JI .

Monday, August 3, 2009

DAAKU PAANSING .....डाकू पानसिंग....


डाकू पानसिंह , मधुमुस्कान कॉमिक्स का एक चरित्र है . जिसे मुरली जी ने बनाया था

DAAKU PAANSING IS A COMIC CHARACHTER FROM MADHUMUSKAAN COMICS ,WHICH IS CREATED BY MURLI .



Monday, November 24, 2008

WELCOME

Dear Friends,

very soon I will take you all to the world of comics.
Enjoy your childhood .
Regards

Vijay
M : +91 9849746500
E : vksappatti@gmail.com