Monday, October 17, 2011

नन्हा जासूस बबलू - मधुमुस्कान



नन्हा जासूस बबलू - मधुमुस्कान

दोस्तों , आपके साथ आज मैं नन्हा जासूस बबलू को share कर रहा हूँ. ये मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र है . ये मधुमुस्कान नाम की एक बहुत अच्छी पत्रिका में छपते थे , जो की मुझे तब भी पसंद थी और आज भी . कही मिल जाए तो मैं भूखे  की तरह झपट लेता हूँ. अगर किसी के पास हो तो मुझे जरुर भेजे . तो "नन्हा जासूस बबलू" और " फ़िल्मी रिपोर्टर कलमदास "  नामक दो कॉमिक चरित्र श्री हुसैन जामिन बनाते थे. और मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है की वो हमारे बीच है . मेरा सलाम श्री हुसैन  जामिन  को . तो आईये और मेरे संग एक पुराने सफ़र पर चले . हममे से कोई ऐसा नहीं होंगा , जो नन्हे जासूस  बबलू को पढ़कर प्रेरित न हुआ होंगा .  आपसे निवेदन है की इन्हें देखकर कुछ कमेन्ट जरुर करे. धन्यवाद. 

Monday, February 14, 2011

मोटू -- श्री कृपाशंकर भरद्वाज जी + श्री हरविंद मांकड़ जी -- दीवाना + लोटपोट




मोटू पतलू ,घसीटा राम, डॉ. झटका, चेला राम, मेरे मनपसंद कॉमिक चरित्र है . मैंने इन्हें दीवाना पत्रिका से पढना शुरू किया था और बाद में ये लोटपोट में भी छपने लगे  . आपको आश्चर्य होंगा की , मैं अब भी रेलवे स्टेशन में लोटपोट और चंदामामा खरीदता हूँ . जहाँ तक मुझे याद आता है , इनके creator श्री कृपाशंकर भरद्वाज जी है , बाद में इन्हें श्री हरविंद मांकड़ ने बनाना  शुरू किया . लेकिन दोस्तों , क्या कहूँ आपसे, सारी दुनिया एक तरफ और मोटू पतलू series एक तरफ. मेरा सलाम दोनों artists को . तो आईये और मेरे संग एक पुराने सफ़र पर चले . आपसे निवेदन है की इन्हें देखकर कुछ कमेन्ट जरुर करे. धन्यवाद.